450 में गैस सिलेंडर कब से मिलेगा kab se milege 450 me ges cylinder - Raghuwansi

Latest

450 में गैस सिलेंडर कब से मिलेगा kab se milege 450 me ges cylinder

शिवराज सिंह कैबिनेट बैठक में अब 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेडर को मिली मंजूरी, इस दिन से होगा लागू

450 में गैस सिलेंडर कब से मिलेगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (मामा )ने प्रदेश की लाडली बहनों एवं जनता को दी बड़ी सौगात ।ताकि सभी बहने अपने अपने घर में गैस पर ही खाना बना सके सावन के महीने में मध्य प्रदेश की लाडली बहनो को अब ₹450 में गैस सिलेंडर एलपीजी मिलने का रास्ता साफ हो गया। सीएम cm शिवराज की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट में बैठक बुलाई गई थी जिसमें सस्ते LPG सिलेंडर 450 में देने के प्रस्ताव में मुहर लग गई है, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि सिलेंडर की 450 राशि प्रतिपूर्ति DBT के जरिए लाडली बहनों के खाते धारक के सीधे अकाउंट में ही जाएगी, गैस भरवाने वाले बहनों के आधार से जो लिंक खाते में। लगभग ₹500 प्रति रिफिल के राशि का भुगतान होगा खाते में किया जाएगा। मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों के साथ उन सभी महिलाओं को ₹450 रुपए में LPG एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा, जो कि हकदार है उज्जवला गैस कनेक्शन की लाभार्थी है।शिवराज सिंह कैबिनेट बैठक में अब 450 रुपए एलपीजी गैस सिलेडर को मिली मंजूरी, इस दिन से होगा लागू


Asha karyakarta ko mili khushkhabri

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली जिसमें 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बिल बढ़े हुए सभी बिल माफ किए जाएंगे, और बिजली के बिल में भी थोड़ी बहुत राहत मिलेगी और सरकार ने आशा कार्यकर्ता कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि 2000 से बढ़ाकर 6000 करने की मंजूरी भी दी है, cm शिवराज सिंह ने कहा कि हर एक साल₹1000 की सेलरी में बढ़ोतरी की जाएगी,


450 में गैस सिलेंडर कब से मिलेगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को भोपाल से घोषणा की है। कि 450 रुपए में LPG एलपीजी गैस सिलेंडर सावन के माह तक दिया जाएगा, इसके बाद एक बार फिर कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब जल्द ही यह योजना लागू कर दी जाएगी तथा प्रदेश की सभी लाडली बहनो और उज्ज्वला योजना के सभी लाडली बहनों जो पात्र हितग्राही महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा है।


No comments:

Post a Comment